Golmaal Again: परिणीति चोपड़ा को मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म में यह फायदे आते हैं नजर

परिणीति चोपड़ा इन दिनों रोहित शेट्टी की मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म 'गोलमाल अगेन' की शूटिंग कर रही हैं. वैसे तो हर एक्‍टर चाहता है कि उसकी हर फिल्‍म में उसके एक्टिंग की तारीफ हो और फिल्‍म में सब की नजर बस उसी पर रहे, लेकिन परिणीति चोपड़ा इसके उटल ही अपनी राय रखती हैं.रोहित शेट्टी हंसी ठहाकों और लार्जर दैन लाइफ टाइप की फिल्में बनाने के लिए खास पहचान रखते हैं. उनकी गोलमाल अगेन भी कुछ ऐसा ही कारनामा करती नजर आएगी अभिनेता नील नितिन मुकेश फिल्म 'इंदु सरकार' में अपने किरदार के लिए फिल्म उद्योग और प्रशंसकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद भविष्य में ज्यादा चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं स्वीकार करने के लिए तैयार हैं.जब परिणीति चोपड़ा बोर होती हैं तब वह क्या करती हैं? वह मजेदार एक्स्प्रेशंस के साथ वीडियो बनाती है और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.परिणीति चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'मेरी प्‍यारी बिंदू' में गाना गाया है और परिणीति की इस पहली कोशिश को काफी तारीफ भी मिल रही है. लेकिन रोहित शेट्टी की फिल्‍म सीरीज 'गोलमाल अगेन' में पहली बार नजर आने वाली परिणीति चोपड़ा को इस टीम ने बधाई भी काफी कॉमेडी अंदाज में ही दी है.अपने शानदार एक्‍शन स्‍टाइल के लिए प्रसिद्ध डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी अपनी सुपरहिट फिल्‍म 'गोलमाल' सीरीज की चौथी फिल्‍म ला रहे हैं और इस समय फिल्‍म की पूरी कास्‍ट शूटिंग में व्‍यस्‍त है. गुरूवार को सोशल मीडिया पर इस फिल्‍म की पूरी कास्‍ट की एक झलक शेयर की गई है.





Thank for visit my website page

Previous Post Next Post

Contact Form